https://www.instagram.com/p/DJ1A-HxNOVp/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading""> सेलेब्स ने जताई चिंता : शिल्पा की तबीयत को लेकर कई बॉलीवुड सेलेब्स ने भी चिंता व्यक्त की.एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा ने लिखा -हे भगवान ध्यान रखो शिल्पा और जल्दी स्वस्थ हो वहीं शिल्पा की छोटी बहन नम्रता शिरोडकर ने लिखा,जल्दी ठीक हो जाओ . बिग बॉस प्रतियोगी चुम दरंग ने भी प्रतिक्रिया दी और लिखा -जल्द स्वस्थ हों.इसके अलावा निकी अनेज वालिया, जूही बब्बर सोनी समेत कई अन्य कलाकारों ने भी शिल्पा के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना की है शिल्पा शिरोडकर का करियर : शिल्पा शिरोडकर 90 के दशक की चर्चित अभिनेत्रियों में से एक रही हैं. उन्होंने बेवफा सनम, खुदा गवाह, और ‘गोपी किशन’ जैसी हिट फिल्मों में बेहतरीन अभिनय किया है. हाल ही में वह बिग बॉस 18 में भी नजर आई थीं
data-instgrm-version="14">View this post on Instagram

बिग बॉस 18 फेम शिल्पा शिरोडकर हुईं कोविड पॉजिटिव, शेयर किया पोस्ट

Lagatar desk : बिग बॉस 18’ फेम शिल्पा शिरोडकर हाल ही में कोविड पॉजिटिव पाई गई हैं.उन्होंने इस बात की जानकारी अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है. शिल्पा के इस पोस्ट के बाद फैंस और बॉलीवुड सेलेब्स ने उनकी सेहत को लेकर चिंता जताई और उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की.हाल ही में शिल्पा शिरोडकर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक नोट शेयर करते हुए लिखा- नमस्ते दोस्तों मेरा कोविड टेस्ट पॉजिटिव आया है. सुरक्षित रहें और मास्क पहनें शिल्पा शिरोडकर .इस पोस्ट के सामने आते ही फैंस ने कमेंट सेक्शन में जल्द ठीक होने की कामना की